रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे का बेलगाम कारोबार चल रहा है। बीच-बीच में कुछ तस्कर पुलिस के हाथ लग जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही एक तस्कर पकड़ा गया है इसके पास से लाखों का माल मिला है।
मुखबीर से मिली खबर पर पुलिस ने अवंति-विहार इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली। इस गाड़ी मंे से 42 किलो गांजा मिला है। इसे डिलवरी करने आये तस्कर राकेश नागपुरे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ये बदमाश भिलाई कोहका का रहने वाला है । ये नशे के सौदागरों से ओडिशा से डीलकरके ये गांजा लेकर आया, यहां भी कई लोगों को सप्लाय की और अब पकड़ा गया।
इसके पास से जो गांजा पुलिस ने जब्त किया है उसकी कीमत करीब 6 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। अब गिरफ्त में आए तस्कर से इसके करीबी लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।