Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दूसरी शादी को तैयार ऋतिक रोशन, सीक्रेट वेडिंग की हो रही चर्चा!

0
430

‘विक्रम वेधा’ स्टार ऋतिक रोशन अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. पर्सनली भी और प्रोफेशनली भी. जल्द ही ऋतिक अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू करेंगे. आज एक्टर अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर फैन्स के लिए गुडन्यूज सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन इस साल अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दूसरी शादी के लिए ऋतिक तैयार हैं. ऋतिक का परिवार भी खुश है. उनका मानना है कि सबा, ऋतिक के लिए परफेक्ट च्वॉइस हैं. बता दें कि सबा आजाद, ऋतिक के परिवार के साथ स्पेशल बॉन्डिंग्स शेयर करती हैं.

शादी के बंधन में बंध सकते हैं ऋतिक-सबा
ऋतिक रोशन और सबा आजाद, दोनों ही साथ में अपनी लाइफ बिताने के लिए एक्साइटेड हैं. अक्सर ही दोनों साथ में पार्टीज और डिनर डेट्स एन्जॉय करते स्पॉट किया गया है. फैन्स भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करने लगे हैं. ऋतिक और सबा के करीबी दोस्त ने बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है कि दोनों ही एक अच्छे स्पेस में हैं. लाइफ को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों के परिवार की भी इस रिलेशनशिप में सहमति है. ऋतिक के बच्चों ने भी सबा संग अपने पिता का यह रिलेशन एक्सेप्ट किया है. हमने कई बार देखा भी है कि ऋतिक और उनके बेटों के साथ सबा कई बार वेकेशन पर गई हैं. सबा को दोनों ही बेटे पसंद करते हैं और उन्हें अपना कूल दोस्त मानते हैं.

इस साल के अंत तक की है प्लानिंग
शादी के प्लान को लेकर दोस्त ने कहा, “दोनों ही शादी के बारे में सोच- विचार कर रहे हैं. कोई जल्दबाजी नहीं है. इस साल के अंत तक चीजें बेहतर हो जाएंगी और शादी के बारे में सोचेंगे. अभी तो ऋतिक और सबा दोनों ही प्रोफेशनली कमिटेड हैं. दोनों का सोचना है कि शादी के बाद उन्हें साथ में अच्छा टाइम स्पेंड करना है. ऐसे में वे पहले अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने का सोच रहे हैं. शादी के बाद दोनों एक लॉन्ग वेकेशन पर जाएंगे.”

दोस्त ने आगे कहा कि ऋतिक इस बारी अपनी दूसरी शादी ग्रैंड नहीं करेंगे. वह काफी सिंपल रखेंगे. इसमें केवल परिवार के लोग और बहुत ही करीबी दोस्त शामिल होंगे. तलाक के बाद भी सुजैन खान के साथ ऋतिक काफी अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं, ऐसे में दूसरी शादी में वह भी उपस्थित रहेंगी. सुजैन आजकल अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. अक्सर ही दोनों को साथ में रोमांटिक होते स्पॉट किया जाता है. अब रही बात ऋतिक के बर्थडे सेलिब्रेशन की तो वह काफी इंटीमेट सेलिब्रेशन रहेगा. सबा आजाद इस पार्टी का हिस्सा होंगी.