Advertisement Carousel

बैग में भरे थे गहने और रुपए, मगर ईमानदार बस कंडक्टर ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया सबका दिल

0
239

बिलासपुर । शहर के एक बस कंडक्टर के काम ने साबित किया है कि आज भी ईमानदार लोग समाज में मौजूद हैं। बस कंडक्टर ईश्वर सिंह ठाकुर को 4 लाख के जेवरात और नगदी से भरा बैग मिला। कोई और होता तो ये बैग लेकर गायब हो जाता। मगर ठाकुर ने बैग को उसकी मालिक तक पहुंचाया।

Narendra Modi

जानकारी के अनुसार रायपुर की रहने वाली ममता जांगड़े बीते रविवार को RBS बस से बिलासपुर के लिए निकलीं थीं। बिलासपुर पहुंचने के बाद वह अपना पर्स भूल गई, और उतर कर अपने घर के लिए निकल गईं। तभी अचानक महिला को पर्स का ध्यान आया। परेशान महिला तत्काल वापस बस स्टैंड पहुंची, तब तक बस वहां से रवाना हो गई थी। पर्स में सोने-चांदी के गहनों और पैसों के साथ चार लाख का माल था। लिहाजा, घबराई महिला सिरगिट्‌टी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

दीनदयाल कॉलोनी निवासी ईश्वर सिंह ठाकुर RSB बस में कंडक्टर हैं। बस में पर्स देखकर ईश्वर सिंह ने उसे अपने पास रख लिया था, जिसे उन्होंने सिरगिट्‌टी थाने में जमा करा दिया। इधर, पुलिस ने पर्स मिलने पर महिला ममता जांगड़े को इसकी सूचना दी।