कोरबा । शहर के बालको नगर सेक्टर- 3 में एक युवक की हत्या कर दी गई। ये कांड तब हुआ जब सभी लाेग गरबा की मस्ती में झूम रहे थे। मां दुर्गा के पंडाल के करीब युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ और एक युवक को चाकू मारकर उसकी जान ले ली गई। इस घटना में 15 और 16 साल के दो नाबालिग लड़के घायल हो गए हैं।
बालकोनगर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मिनीमाता स्कूल से लगे सेक्टर-3 के मैदान में डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। यहां सोमवार रात परसाभाठा और बेला कछार के युवकों के बीच विवाद हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए मंगलवार रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच बेला कछार के कुछ युवक यहां पहुंचे और परसाभाठा के रहने वाले अमित कुमार (20 वर्ष) के साथ गालीगलौज करने लगे। उसकी चाकू मारकर हत्या की। पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है।