Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

CG के इस जिले में हुई भारी बारिश, स्कूल और घरों में भरा पानी

0
52

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारी बारिश हो रही है। लगातार पानी गिरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे पानी घरों और स्कूल भवन में भी भर रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन सरगुजा संभाग में गरज-चमक के साथ वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।

Narendra Modi Tax aadha bachat jyada

छत्तीसगढ़ में अब तक 771.5 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 14% ज्यादा है। दो जिले ऐसे हैं, जहां औसत से ज्यादा काफी ज्यादा बारिश हुई है। बीजापुर में 106% और बलरामपुर में 64% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।