Advertisement Carousel

डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली सेंट्रल कोर कमेटी का मेंबर भूपति उर्फ सोनू दादा के आत्म समर्पण की खबर…..हथियारों और 50 नक्सलियों के साथ पुलिस के सामने समर्पण करने की सूचना….

0
32

हस्ताक्षर न्यूज. छतीसगढ़ के एक और बड़े नक्सली कमांडर तथा माओवादियों की सेंट्रल कमेटी के मेंबर भूपति उर्फ सोनू दादा ने गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में सरेंडर कर दिया है। उस पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम है। भूपति के सरेंडर की अभी छत्तीसगढ़ पुलिस में उच्चस्तर से पुष्टि नहीं हुई है। भूपति के सरेंडर से राजनादगांव और सीमावर्ती गढ़चिरौली में सैकड़ों किमी में फैले जंगलों में सक्रिय नक्सल संगठन को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है।

Narendra Modi

सूचना यह आई है कि नक्सली सीसी मेम्बर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने 50 सदस्यों के साथ गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। भूपति समेत सभी नक्सली अपने साथ इतने ही हथियार लेकर सरेंडर करने पहुंचे हैं। कुछ समय पहले भूपति ने सरकार के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी। उसके बयान के बाद नक्सलियों में मतभेद हो गए थे।