Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न वार्डों में फहराया झण्डा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

0
49

रायपुर: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत पूर्व विधायक विकास उपाध्याय विभिन्न वार्डों में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए, जिसमें पं. दीदनयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 में स्वामी विवेकानंद मूर्ति, श्वेतहंस परिसर, सेक्टर-3, डीडी नगर, वीर शिवाजी वार्ड क्र.16 में खमतराई बाजार के पास एवं शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 में भारत माता स्कूल के सामने, टाटीबंध में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने निर्धारित समय अनुसार झण्डा फहराया। विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम सहित प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी, उन्होंने इस अवसर पर समस्त वार्डवासियों के साथ एकजूट होकर भारत माता, महात्मा गांधी जी व तिरंगे झण्डे की पूजा कर ध्वजारोहण किया, जिसके बाद सभी ने हर्षोउल्लास के साथ भारत माता की जयघोष की व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ भी दी।

Narendra Modi Tax aadha bachat jyada