Advertisement Carousel

CG: पूर्व सीएम रमन सिंह ने बीजेपी उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0
102

रायपुर : छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. रमन सिंह ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को संबोधित अपने त्याग पत्र में लिखा, “वर्तमान में, मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रहा हूं, लेकिन पार्टी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामित किया गया है. इसलिए, मैं सम्मानपूर्वक भारतीय जनता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंपता हूं. पार्टी, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.”

Narendra Modi


अपना नामांकन पत्र जमा करने के बाद रमन सिंह ने कहा, “मैं विधानसभा के समुचित कामकाज को सुनिश्चित करूंगा और छत्तीसगढ़ के कल्याण के लिए सभी मुद्दे उठाए जाएंगे.” नामांकन के वक्त छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.