रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने रोड प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन बिजली कटौती को लेकर था। राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालटेन लेकर सड़कों पर उतरे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कई घरों में बिजली नहीं आ रही है इसलिए अब जनता के सामने लालटेन का सहारा लेने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है। दीपक बैज ने कहा साय सरकार लोगों को बिजली आपूर्ति कर पाने में सक्षम नहीं है, सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। आम लोग लगातार बढ़े हुए बिजली बिल और बिजली कटौती से परेशान है।