Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ बॉलीवुड डायरेक्टर ने की अजीब डिमांड, छोड़नी पड़ी फिल्म

0
192

फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में प्रियंका चोपड़ा कई बड़े खुलासे कर चुकी है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात पर से पर्दा हटाया कि एक डायरेक्टर (Director) उन्हें इनरवियर में देखना चाहता था. आइए जानते हैं कि इस बारे में एक्ट्रेस (Actress) ने क्या कहा है?

प्रियंका चोपड़ा का खुलासा

 

प्रियंका चोपड़ा ने ‘द जो रिपोर्ट’ के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उस मूवी में एक्ट्रेस एक अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही थी. इंसिडेन्ट के बार में प्रियंका चोपड़ा न कहा कि, ‘वो एक काफी इनह्यूमन पल था. मैने उस मूवी से किनारा करना ही सही समझा.’

इस साल का है किस्सा

 

प्रियंका चोपड़ा की लाइफ का ये इंसिडेन्ट साल 2002 या 2003 का है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं फिल्म में अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही थी. एक सीन में मुझे एक शख्स को सिड्यूस करना था, जिसके लिए मुझे एक-एक करके कपड़े उतारने थे. इसलिए सीन के लिए मैं ज्यादा कपड़े पहनना चाहती थी.’ इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा, ‘मैं तुम्हें अंडरवियर में देखना चाहता हूं, वरना कोई क्यों इस फिल्म को देखने आएगा?’ प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ‘ये बात सीधे मुझसे नहीं, बल्कि मेरे ही सामने मेरी स्टाइलिस्ट से कही. यह इतना अमानवीय पल था, मुझे उस वक्त महसूस हुआ कि मेरा हुनर किसी काम का नहीं है. दो दिन काम करने के बाद उन्होंने कहा कि वह फिल्म से बाहर हो गईं और उनके पैसे लौटा दिए.’

इसके साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने डायरेक्टर के बारे में कहा कि, ‘वह बस उन्हें हर दिन नहीं देख सकती थी.’ आपको बता दें कि प्रियंका ने साल 2002 में आई तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से अपने एक्टिंग (Acting) करियर (Career) की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने साल 2003 में आई ‘अंदाज’ बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा. इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ने ‘ऐतराज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘फैशन’, ‘डॉन’, ‘बर्फी!’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैरी कॉम’, ‘द व्हाइट टाइगर’ समेत कई हिंदी फिल्मों में काम किया.