फीफा वर्ल्ड कप : सोने की ट्रॉफी के साथ चैम्पियन अर्जेंटीना को मिली अरबों की ये रकम, फ्रांस पर भी हुई पैसों की बारिश

0
283
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस को हरा दिया है. अर्जेंटीना टीम ने इसी के साथ ही 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे पहले अर्जेंटीना ने पहली बार 1978 में और फिर 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. चैम्पियन अर्जेंटीना ने अपने नाम 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी और 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये किए हैं.

सोने की ट्रॉफी के साथ चैम्पियन अर्जेंटीना को मिली अरबों की ये रकम

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. इसी के साथ ही लियोनेल मेसी का फीफा वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया. फाइनल में हारने वाली फ्रांस टीम पर भी पैसों की बारिश हुई और इस टीम को 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये का इनाम मिला है. तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया टीम को लगभग 223 करोड़ रुपये मिले हैं.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 प्राइज मनी

1. चैंपियन अर्जेंटीना को मिला 42 मिलियन डॉलर (लगभग 347 करोड़ रुपए) का इनाम और 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी

2. रनर्स-अप फ्रांस को मिला 30 मिलियन डॉलर (लगभग 248 करोड़ रुपए) का इनाम

3. तीसरे स्थान पर क्रोएशिया को मिला लगभग 223 करोड़ रुपए का इनाम

4. चौथे स्थान पर मोरक्को को मिला लगभग 206 करोड़ रुपए का इनाम