FIFA World Cup 2022: शनिवार को दोहा के स्टेडियम 974 में ग्रुप चरण के दूसरे मुकाबले में डेनमार्क के विरुद्ध फ्रांस ने इस साल की पहली जीत दर्ज की और उसे 2-1 से हरा दिया. दूसरी ओर अर्जेंटीन की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए मेक्सिको को 2-0 से हराया, इस जीत के बाद अर्जेंटीना के अगले राउंड में जाने के उम्मीदें अभी जिंदा है.
मिशेल ड्यूक ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 23वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, ग्रुप डी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को हराया.
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के अब दो मैचों में तीन अंक हो गए हैं.
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने अपने शानदार करियर का पहला वर्ल्ड कप गोल किया, उन्होंने सऊदी अरब के खिलाफ पोलैंड की 2-0 की जीत में दूसरा गोल दागा.
पहले हाफ के आखिरी टाइम में Salem Al-Dawsari के पेनल्टी का Wojciech Szczesny ने एक अविश्वसनीय बचाव किया.
किलियन एम्बाप्पे ने दो गोल दागते हुए डेनमार्क के खिलाफ फ्रांस को 2-1 से जिताया, फ्रांस इस जीत के साथ अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.