कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान परिक्षेत्र में हाथियों नेे लोगों की नाक में दम कर रखा है। हाथी जंगलों से होते हुए गांवों में घुस आए हैं। यहां के बाघिनडाड मे 17 हथियों का झुंड गांव की ओर बढ़ रहा था। लोगों को खबर मिली ताे जंगल के पास मशाल लेकर पहुंच गए। हाथी को अाग की लपटों से डराने का प्रयास किया गया, पलटकर हाथी ने दौड़ाया तो लोग जान बचाकर भागे।
यहां ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग हाथियों को गांव से दूर रखने की दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है। तीन हाथियों का दल त्रिदेव मरवाही वन परीक्षेत्र से पसान रेंज पहुचा है। पसान रेंज के खोडरी कुम्हारी पंचायत के आसपास इस झुंड का मुवमेंट है। यहां कई किसानों के फसलों को हाथ रौंदते हुए निकल गए, मिट्टी के घर भी हाथियों की वजह से टूट गए।
ग्राम कुम्हारी खोडरी में हाथियों के हमले से हुए नुकसान पर दो मकान मालिक को खोडरी सरपंच ने सात हजार रुपये देकर मदद की है। ग्रामीण अब रातों तो जागकर पहरा दे रहे हैं।
पसान परीक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने कहा गांव के आसपास मुनादी करा ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है वही हाथियों को वन अमला के द्वारा जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है।
पसान रेंज में 16 बीट है और 11 बीट गार्ड है वन समिति के माध्यम से सहयोग लेकर हाथियों पर निगरानी की जा रही है।जो फसल और मकान नुकसान हुआ है उसका सर्वे किया जा रहा है।