रायपुर में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, थरूर और खड़गे के लिए वोटिंग जारी

0
265
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आज हो रहा है। सोमवार को इसके लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। देशभर में कांग्रेसी शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे में से अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेंगे।

छत्तीसगढ़ के 307 कांग्रेसी भी इस चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे हैं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में इसके लिए तमाम बंदोबस्त कर दिए गए हैं। इस चुनाव को संपन्न कराने निर्वाचन अधिकारी बनकर उम्र हुसैन दलवई मत पेटी और मतपत्रों को लेकर रायपुर पहुंच चुके हैं।

कांग्रेसी नेता मतपत्र में खड़गे या थरूर जिसे चुनना है उसके नाम के आगे राइट का निशान लगाएंगे। इसे ही वैलिड वोट माना जाएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार का दूसरा चिन्ह या नंबर लिखे जाने पर वोट इनवैलिड हो जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि मतदान केंद्र राजीव भवन मीटिंग हॉल में बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेता यही वोटिंग करेंगे।