कांकेर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, कई पुलिस अफसर रहे मौजूद

0
120
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कल आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ जवान अखिलेश राय का पार्थिव शरीर आज राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया साथ ही श्रद्धांजलि भी दी ।

इस अवसर पर डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे । वीरगति को प्राप्त जवान अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे । एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से श्रद्धांजलि देने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को गृह गांव के लिए रवाना किया गया ।