छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जानें कब से होगा शुरू

0
114

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा. जो 21 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में विष्णुदेव साय सरकार अनुपूरक बजट ला सकती है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में यह मुद्दा रखा कि 19,20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का सत्र रखा जाए जिसमें प्रोटेम स्पीकर और दूसरे मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.

शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट होगा पेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने के लिए बड़ी रकम चाहिए. जिसे पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट लाना होगा. इसके साथ ही कुछ और घोषणाओं को पूरा करने के लिए भी सत्र में अनुपूरक बजट लाया जाएगा.