सियासी जंग: PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा दावा, जारी 21 सीटों के प्रत्याशी बदल सकती है भाजपा

0
115

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के घोषित 21 प्रत्याशियों को लेकर सियासी पारा हाई है. प्रत्याशियों की बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 21 प्रत्याशी जो घोषित किए हैं, उनका लगातार विरोध हो रहा है. स्थानीय कार्यकर्ताओं का विरोध भाजपा प्रत्याशियों को झेलना पड़ रहा है. PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि पहले भी कहा गया था कि यह टेस्टिंग के तौर पर प्रयास कर रहे हैं और आने वाले समय में उन्हें प्रत्याशी भी बदलने पड़ेंगे.

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के “कानून व्यवस्था बदहाल है“ वाले बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विधायक पर हुए हमले में प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है. गिरफ्तारी की गई है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. गुंडाराज क्या होता है पिछले 15 साल में देख चुके हैं. इसेक साथ ही भाजपा प्रशिक्षण पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी को अपने स्थानीय नेताओं को भरोसा नहीं है. पूरे देश से इसलिए अपने विधायकों को इनकमिंग कर रहे हैं. यह प्रयास बीजेपी का नाकामयाब रहेगा. बाहर से आए विधायकों को जनता स्वीकार नहीं करेगी. इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी बढ़ेगा. चुनाव के लिए 11 राज्यों से भाजपा विधायक पहुंचे हैं.