रायपुर। प्रदेश में सोमवार को बारिश का दौर जारी रहा। रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश में अब तक 401 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है। इस बीच बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने नवजात शिशु एवं माता को सुरक्षित नदी पार कराया।
समय से पहले हो गई डिलीवरी
बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने प्रसूता को रेस्क्यू कर नम्बी धारा नदी से पार करने में मदद की। नदी उफान पर थी लेकिन जवानों ने जज्बा दिखाया और दीवार बनकर साथ में खड़े हो गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नम्बी नयापारा निवासी माड़वी जागी पति माडवी आन्दा (24 वर्ष) की समय से पहले डिलीवरी होने के बाद इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जाना था।
इलाज के लिए जाना था अस्पताल
उसूर एवं नम्बी के बीच पड़ने वाले नम्बीधारा नदी भारी बारिश के कारण उफान पर थी और ज्यादा पानी होने पर जवानों ने नवजात शिशु एवं माता को सुरक्षित नदी पार कराया। नवजात शिशु एवं माता सुरक्षित है। जच्चा-बच्चा दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया।