Advertisement Carousel

चरण दास महंत के बयान पर पलटवार करते हुए ओपी चौधरी ने कहा- मैं भी मोदी हूं मुझे लाठी मारो

0
49

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी किसी व्यक्ति का नाम नहीं है, नरेंद्र मोदी एक सोच का नाम है जो भारत को विकसित राष्ट्र बना रहा है।

Narendra Modi

वित्त मंत्री ने कहा मैं भी हूं मोदी मुझे मारो लाठी, हमारा हर कार्यकर्ता यह कह रहा है कि मैं भी हूं मोदी मुझे भी मारो लाठी। कांग्रेस की सोच रही है भय आतंक और तानाशाही सरकार चलाने की। पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने सबक सिखाया अब देश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

दरअसल कल राजनांदगांव की सभा में चरण दास महंत ने कहा था कि उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो मोदी का सर फोड़ सके। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बुधवार को एम सीबी जिला मुख्यालय पहुँचे इस अवसर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर में नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है इसमें कांग्रेस पूरी तरह से बह जाएगी। कांग्रेस एक डूबती नाव है, जिसमें छेद हो चुका है। नाव में पानी लगातार भर रहा है। इसलिए लोग मजबूरी में कांग्रेस छोड़कर भागने को मजबूर हैं।