Advertisement Carousel

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ आदिवासी नेता ने दिया इस्तीफा

0
201

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र भेजा है. बता दें कि अरविंद नेताम केंद्र में दो-दो बार मंत्री रह चुके हैं.

Narendra Modi

दरअसल अरविंद नेताम को अनुशासनहीनता के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नोटिस भी मिल चुका था। उन पर आरोप लगा था कि वे भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार में सहयोगी रहे। 9 फरवरी को जारी नोटिस के जवाब में अरविंद नेताम ने लिखा था कि सर्व आदिवासी समाज 20 वर्ष पुराना सामाजिक संगठन है। यह मेरे द्वारा बनाया गया संगठन नहीं है। मैंने चुनाव में समाज के प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया था।