Advertisement Carousel

तो कांग्रेस काटने जा रही है विधायकों का टिकट, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा जानिए

0
186

 

Narendra Modi

रायपुर । कांग्रेस क्या अपने विधायकों का टिकट काटेगी। ये सवाल इस साल का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो ये होने वाला है। कुछ विधायकों का लिस्ट तैयार कर ली गई है जिन्हें दोबारा टिकट नहीं मिलने वाला। अब इस मामले पर बयान देकर इसे और पुख्ता खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर दिया है।

रायपुर से धमतरी रवाना होने से पहले इस मामले पर खुद भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंनक कहा है कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है। चाहे गरीबों को अनाज देना हो, जमीन हो या किसान न्याय योजना। ये सब चल रहा है आम जनता फायदा उठा रही है। 5 उप चुनाव हुए सभी जगह हमें फेवर मिला, कांग्रेस को जीत मिली है। इसे टेस्ट की तरह देख सकते हैं। बात हम कैंडीडेट की करें तो तो अभी हम ये भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। विधायक जो हैं उन्हें बता रहे हैं कि भई आपको आपके क्षेत्र में ये काम करना है क्षेत्र की स्थिति सुधरेगी तो उसकी क्यांे टिकट काटेगी। जिसकी नहीं सुधरेगी उसपर पार्टी विचार करेगी।