रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए. शहीद हुए STF जवान भरत लाल साहू को आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. वहां मौजूद गृहमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू समेत कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सबकी आँखें नम हो गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने बीजापुर जिले में IED विस्फोट में अपनी जान गंवाने वाले भरत लाल साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की…4 घायल जवान खतरे से बाहर हैं…हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं…हम जल्द ही नक्सलवाद को समाप्त करेंगे.”