मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वो दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। 29 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। चर्चा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री मुलाकात कर सकते हैं। राजधानी में दिनभर होने वाली इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। सीएम बघेल इस बैठक में पांचवे नंबर पर संबोधित करेंगे। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,वित्त सचिव अंकित आनंद भी मौजूद रहेंगे।