Narendra Modi

.RO NO...12879/18

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर खुशखबरी- बोले मैं दादा बन गया पोता हुआ है

0
288

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन चुके हैं। मंगलवार को उनकी बहू ख्याती ने बेटे को जन्म दिया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी, उन्होंने लिखा मैं दादा बन गया, पोता हुआ है ये पल अनमोल हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी 6 फरवरी को बैंकर ख्याति वर्मा से हुई थी। मूल रूप से बलौदा बाजार का वर्मा परिवार रायपुर में ही रहता है। नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में दोनों ने फेरे लिये थे।

मुख्यमंत्री की बहू ख्याती वर्मा से सीएम के बेटे चैतन्य की शादी पिछले साल मेफेयर लेक रिसॉर्ट में हुई थी। ख्याती के पिता का नाम स्व सुशील वर्मा व माता का नाम भावना वर्मा है. ख्याती वर्मा के एक भाई हर्षित वर्मा हैं. ख्याती वर्मा ने बीकॉम के बाद एमबीए की पढ़ाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल वे एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर काम कर रही हैं. करीबी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ख्याती वर्मा का परिवार एक कृषक परिवार है. उनका परिवार किसानी के साथ ही समाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है, लेकिन उनका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है.