छत्तीसगढ़ चुनाव: मिशन 2023 को लेकर भाजपा का चुनावी शंखनाद, सुझाव पेटी के माध्यम से रण में उतरी बीजेपी

0
125

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मिशन 2023 को लेकर चुनावी घोषणा पत्र सुझाव अभियान का आगाज कर दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता के मन की बात को जानने के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस को लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने गुरुवार 3 अगस्त को मत पेटियां जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के चुनावी अभियान में घोषणा पत्र को लेकर अपने सुझाव देगी। जिस को ध्यान में रखकर बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र को तैयार करेगी।

32 टीमों को सौंपी गई सुझाव पेटियां

वही पेटियों को जनता के पास जाने वाली टीमों को सौंप दिया गया है। सुझाव पेटी को लेकर भाजपा ने 32 लोगों की टीम तैयार की है। जो सुझाव पेटी को लेकर जनता तक जाएंगे। इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी पार्टी को सुझाव दिया जा सकेगा। बीजेपी ने व्हाट्सएप नंबर 9584656500 जारी किया है। जिसके माध्यम से जनता व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुझाव दे सकती है। साथ ही पार्टी द्वारा ईमेल भी जारी किया गया है cgbjpmankibaat2023@gmail.com जिस पर मेल के माध्यम से जनता के सुझाव लिए जाएंगे।

कार्यक्रम में कई बड़े नेता रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन मौजूद रहे। इसके घोषणा पत्र समिति के संयोजक और सह संयोजक के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि, इस सुझाव पेटी के माध्यम से भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार कर छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में अपना शंखनाद करेगी। वहीं मिशन 2023 को लेकर प्रधानमंत्री समेत गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके हैं।

घोषणा पत्र नहीं छत्तीसगढ़िया के मन की बात – ओम माथुर

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा यह घोषणा पत्र नहीं होगा बल्कि छत्तीसगढ़िया के मन की बात है, हमने सामूहिक निर्णय लिया था कि पत्र घोषणा में लोगों के मन की बात शामिल करेंगे। हमारे घोषणा पत्र समिति के संयोजक वही है, जिन्होंने भूपेश बघेल को हराया था। जिस तरह से छत्तीसगढ़ की रचना है वह अद्भुत है, यहां के संसाधनों का सही उपयोग किया तो इसका और विकास हो सकता है।

अटल जी ने बनाया भाजपा ने संवारा- अरुण साव

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा अटल जी छत्तीसगढ़ बनाया और भाजपा ने 15 साल में उसे सजाया संवारा, लेकिन कांग्रेस ने अपने पोने 5 साल के कार्यकाल से उसे बिगाड़ दिया है। हम जनता के सुझाव और मन की बात से अपना घोषणापत्र तैयार करने जा रहे हैं, आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं।