छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार

0
262

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। अकेले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। वहीं अन्य 4 राज्यों में एक ही चरण में चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जवाब दिया है। सीएम ने खुशी जताते हुए कहा कि हम तैयार हैं…

मुख्यमंत्री ने लिखा कि शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।