रायपुर: छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में पीएम मोदी समेत दिग्गज केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले है. रायपुर की सड़कों में आज वीवीआईपी मूवमेंट होने वाला है. इस लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है. क्योंकि कई सड़कें आज जाम रहने वाली है. जहां गाड़ियों का आना जाना नहीं हो पाएगा.
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में ट्रैफिक व्यवस्था
दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आज शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह है. लेकिन दोपहर 1:30 बजे से ही ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. प्रदेशभर से बड़ी भीड़ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रही है. 50 हजार से ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है. इस लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वीवीआईपी के लिए ग्राउंड में अस्थाई हेलीपैड बनाया है. इसके अलावा मंच पर बैठने वाले नेताओं के लिए ही गाड़ियों कार्यक्रम स्थल तक जाएगी. बाकी सभी गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूर खड़ा करना होगा.
दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक ये सड़क बंद
वीवीआईपी मूवमेंट के कारण जीई रोड अपर आश्रम तिराहा से मोहबा बाजार चौक और एनआईटी चौक से गोल चौक रिंग रोड तक रास्ता दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा. इसके अलावा माना एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज ग्राउंड तक वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान सड़क बंद की जाएगी. इस दौरान वीवीआईपी गाड़ियों के गुजरने तक हो सड़क बंद रहेगी. बाद में फिर चालू कर दी जाएगी. यानी आज रायपुर शहर में साइंस कॉलेज जाने वाली सभी रास्तों में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है.
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी किया
MIP PARKING (मंच पर बैठने वालों के लिए पार्किंग)
शपथ कार्यक्रम के लिए मंच पर बैठने होने वाले वीवीआईपी के लिए MIP पार्किंग पास जारी हुआ है. वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
FAMILY PARKING (मंत्री और विधायकों के परिजन)
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर डी.डी.यू. ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे.
VVIP PARKING(सेक्टर 1 और सेक्टर 4)
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर 01 और सेक्टर 04 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04और यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-01 में अपना वाहन पार्क करेंगे
VVIP PARKING (सेक्टर 2 और 3 पार्किंग)
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर-02 और सेक्टर-03 पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-02 और यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-03 में अपना वाहन पार्क करेंगे.
इसके अलावा प्रदेशभर से आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है
1. सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था अलग से बनाई गई है. इसके अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
2. दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
3. बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
4. गरियाबंद-धमतरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक-सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
5. सारंगढ-बिलाईगढ़-महासमुंद-बलौदाबाजार जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा-कचहरी चौक-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनियां रोड होकर सीएसईबी डगनिया और ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
6. बस्तर-कोण्डागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा-सुकमा-नारायणपुर-बीजापुर जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.