Advertisement Carousel

अजय चंद्राकर ने चंदेल को खिलाया लड्‌डू, बोले- बधाई हो नेता जी, भाजपा के चंदेल अब विपक्ष का चेहरा

0
251

रायपुर । छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद नारायण चंदेल शहर के जयस्तंभ चौक इलाके में पहुंचे। स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नारायण चंदेल का स्वागत किया।

Narendra Modi

जय स्तंभ चौक पर विधायक अजय चंद्राकर और भाजपा नेता ललित जैसिंघ नजर आए, जो नारायण चंदेल का मुंह मीठा करते दिखे। इस दौरान लोगों को भी भाजपा नेताओं ने लड्डू बांटकर इस नई जिम्मेदारी की खुशी जाहिर की।

भाजपा नेताओं ने नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बधाई प्रदेश कार्यालय में भी दी। बृजमोहन अग्रवाल डॉ रमन सिंह धरमलाल कौशिक शिवरतन शर्मा जैसे नेताओं ने नारायण चंदेल को बधाइयां दी । आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक थी इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की घोषणा की।