काबुल की मस्जिद में नमाज के दौरान धमाका, 21 लोगों की मौत और 60 जख्मी

14
388
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) की एक मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग जख्मी हो गये हैं. खैर खाना इलाके की मस्जिद में उस समय धमाका हुआ जब लोग मगरिब की नमाज अता कर रहे थे.

काबुल सुरक्षा विभाग (Kabul Security Department) के प्रवक्ता खालिद जादरान (Khalid Zadran ) ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि काबुल के पीडी 17 में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है. उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा बल पहुंच चुके हैं और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस धमाके में मस्जिद के इमाम मवालवी अमीर मोहम्मद काबुली भी मारे गए हैं.

बम धमाके के घायलों में बच्चे भी शामिल
इस बीच काबुल के एक अस्पताल ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना के बाद उनके यहां पर कुल 27 लोगों को भर्ती किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीडी 17 क्षेत्र में विस्फोट के बाद अब तक हमारे अस्पताल में 27 लोग भर्ती किये गये हैं. बम धमाके के इस मामले में 5 बच्चे रिकवर किये गये थे. घायल बच्चों में एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. मस्जिद में हुए इन बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here