Advertisement Carousel

CG के जुनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद लिया फैसला

0
193

रायपुर । आज देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन रायपुर का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला. विस्तृत बातचीत में मुख्यमंत्री जी ने जूनियर डॉक्टर के सभी मुद्दों पर चर्चा की और मुद्दों के सकारात्मक हल के लिए जूडो सदस्यों से अलग-अलग बातचीत और सुझाव लिए .
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन से सभी स्तरों पर सकारात्मक चर्चा हुई है और उनके मुद्दों को सहानुभूति पूर्वक हल निकालने के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया है.
इंडियन मेडिकल एसो के डॉ राकेश गुप्ता ने बतायाकि 6 दिन से चली आ रही हड़ताल से पूरे प्रदेश के मरीजों को व्यवस्था ठप होने से तकलीफ हो रही है हड़ताल का औचित्य सकारात्मक बातचीत के बाद समाप्त हो जाता है अस्पतालों की व्यवस्था को बहुत दिनों तक बंधक नहीं रखा जा सकता है जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और उसके सदस्यों से अपील है कि वह तत्काल मरीजों के हित में काम पर लौटे।

Narendra Modi