भिलाई । भिलाई सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बीती देर रात 12-1 बजे के करीब समिति के लोग बप्पा की प्रतिमा को ट्रेलर में रखकर विसर्जन के लिए जा रहे थे। वह लोग डीजे की धुन में थिरकते हुए सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे थे। तभी अचानक एक कार CG07BF8045 ग्लोब चौक से सेक्टर 9 चौक की तरफ जा रही थी। कार काफी स्पीड में थी। कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार को गणेश विसर्जन करने जा रहे जत्थे में घुसा दिया। इससे कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जाकर टकरा गई।
ट्रेलर में पीछे बैठकर कर सेक्टर 6 सड़क 37 निवासी रामा शंकर (30 साल) और नेवई थाने के मरोदा का रहने वाला नीरज वर्मा (37 साल) लोगों को प्रसाद बांट रहे थे। कार सीधे उनसे टकराई। इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीरज को तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।