बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे पीएम मोदी के ‘मन की बात’

0
108

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 106वीं कड़ी होगी। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। यह आकाशवाणी, वेबसाइट और न्यूज ऑन ए.आई.आर मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा। इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘मन की बात’ कार्यक्रम को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के अमलीडीह में बूथ नंबर 52 पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बयान जारी कर बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ विधानसभा में ठेलकाडीह एवं पंडरिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई में तीन रोड शो भी करेंगे। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष रविवार को अमलीडीह में बूथ नंबर 52 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 106वें संस्करण को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान दो जनसभा और तीन रोड शो के साथ-साथ पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक कर चुनावी माहौल और भाजपा के प्रचार अभियान की समीक्षा भी करेंगे।

इस शेड्यूल में रहेगा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम
रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 9 बजे रायपुर में जिला रायपुर शहर भाजपा की बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे बूथ नंबर 52, अमलीडीह पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 106वें संस्करण को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। वहीं नड्डा रविवार को दोपहर 12.10 बजे डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.15 बजे खैरागढ़ में, दोपहर 2 बजे छुईखदान में और दोपहर 2.45 बजे गंडई में रोड शो करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। शाम 4 बजे नड्डा पंडरिया के स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल परिसर एक रैली को संबोधित भी करेंगे।