बिलासपुर । एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी । दोनों के बीच शक की वजह से झगड़ा हुआ। युवक इस कदर गुस्साया कि उसने पत्थर से सिर कुचलकर लड़की का मर्डर कर दिया। बाद में खुद थाने जाकर पुलिस से बोला- मैंने अपनी गर्लफ्रैंड को मार दिया, पुलिस अब युवक को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके का है। 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा का बापू नगर निवासी यश खुसरैल(19) से प्रेम प्रसंग था। शनिवार शाम को दोनों किसी का जन्मदिन मनाने निकले थे। इसी दौरान यश उस लड़की को सिलपहरी स्थित हरदी रोड के राधे इंडस्ट्रीज के आस-पास ले गया था। वहां यश ने उससे पूछा कि वो किसी और से भी प्यार करती है। लड़की ने इंकार कर दिया मगर यश नहीं माना और झगड़ा करते हुए बच्ची की जान ले ली।