ब्रेकिंग: सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, बिरनपुर की घटना में मृत युवक के परिजन को सरकारी नौकरी, 10 लाख की मदद

0
292
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा में हिंसा में मारे गए बिरनपुर के युवक भुनेश्वर साहू के परिजन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. साथ ही, परिजन को 10 लाख की मदद दी जाएगी. सीएम ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच की भी घोषणा की है. एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

सीएम हाउस में मंगलवार को सुबह छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात की. समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, संदीप साहू व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर बिरनपुर की घटना के संबंध में चर्चा की. उनसे चर्चा के बाद सीएम ने भुनेश्वर साहू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. साथ ही, कमिश्नर के नेतृत्व में जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रदेश के लोगों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है. इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी मौजूद थे.