Advertisement Carousel

गर्भवती महिला पर ऐसा जुल्म, छत्तीसगढ़ के इस शहर में रिश्तेदारों ने डंडे से पीटा

0
389

दंतेवाड़ा । एक गर्भवती औरत को उसके मामा और रिश्तेदारों ने लात-घूंसे के साथ डंडे, पत्थर से मारा है। महिला की मां को भी पीटा गया है। दोनों महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में किरंदुल थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Narendra Modi

मारपीट करने वाले मामा का नाम गणेश गुप्ता है। बताया जा रहा है कि उसकी भांजी भी पास के ही मकान में रहती है। भांजी अपना मोबाइल फोन लेकर घर से बाहर आई तो मामा वहीं खड़ा था उसे लगा युवती उसका वीडियो बना रही है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गणेश ने युवती को पीटा, उसकी मां यानी की सरोज की बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी पीटा। बताया जा रहा है कि पहले से ही इन परिवारों के बीच विवाद है।