Advertisement Carousel

खेत में बरसी आसमानी आफत : तीन महिलाओं पर गिरी बिजली, एक की मौत, 2 गंभीर रूप से झुलसीं

0
119

जांजगीर-चांपा। जिले के पहरिया गांव में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलस गईं। इनमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Narendra Modi

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पहरिया में गुरुवार को लक्ष्मीन चौहान (45), रत्ना बाई (37) और मनमोहिनी रात्रे (38) खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए वे तीनों खेत से निकलकर घर के लिए निकलने लगीं, तभी आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं। तीनों बेहोश होकर खेत में गिर पड़ीं।

खेत में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी गई। जब परिजन और गांववाले मौके पर पहुंचे तो लक्ष्मीन चौहान की मौत मौके पर ही हो गई थी। गंभीर रूप से झुलसी रत्ना बाई और मनमोहिनी रात्रे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को लक्ष्मीन के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।