रायगढ़ में पीएम मोदी की बड़ी सभा आज, जानिए क्या हैं इसके सियासी मायने

0
177
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायगढ़ का दौरा करेंगे। मोदी आज दोपहर 2.15 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जहां से वे हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में वे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में 6350 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे।

बता दें कि लंबे समय बाद रायगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। मंगलवार को डीजीपी अशोक जुनेजा व मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद तैयारियों की लेकर समीक्षा लिए।

बताया जा रहा है कि प्रदेश की चार रेल लाइनों पेंड्रारोड से अनूपपुर तीसरी लाइन, चांपा-जामगा तीसरी लाइन, तलाईपाली एमजीआर लाइन और खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरीडोर 122 किमी को देश को समर्पित करेंगे।

रेल कॉरिडोर का पूरा रूट 122 किलोमीटर का है जिसमें मुख्य लाइन खरसिया से कारीछापर 44 किमी डबल लाइन, कारीछापर से धरमजयगढ़ 30 किमी सिंगल लाइन, स्पर लाइन 28 किमी सिंगल लाइन और फीडर रूट 20 किमी शामिल है। इन लाइनों के कारण प्रदेश का वो हिस्सा भी रेल कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है जो सालों से पिछड़ा हुआ है। तलाईपाली और खरसिया लाइन पर तो ट्रायल के बाद रैक लग रहे हैं। साथ ही खरसिया से धरमजयगढ़ रेल मार्ग में बनाये गए 9 स्टेशन का भी लोकार्पण हो सकता है।