Advertisement Carousel

ब्रेकिंग : कोयला घोटाले के आरोप में जेल में बंद IAS रानू साहू को नहीं मिली जमानत, इस तारीख तक बढ़ाई गई रिमांड

0
191

रायपुर। कोल स्कैम में ईडी की गिरफ्त में आकर जेल में बंद आइएएस रानू साहू की दस दिन की न्यायिक रिमांड आज शुक्रवार को खत्म हुई। इसके बाद कोल घोटाले के आरोप में जेल में बंद महिला आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर बहस चली। कोल घोटाले के आरोप में महिला आईएएस रानू साहु की न्यायिक रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। साथ ही विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने जमानत के लिए लगाई गई याचिका को भी खारिज कर दी है। बता दें न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आईएएस रानू साहू ने आज शुक्रवार को जमानत याचिका लगाई गई थी। रानू साहू को जेल से कोर्ट नहीं लाया गया था। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू की तरफ से उसके वकील ने अपना पक्ष रखा।

Narendra Modi

25 जुलाई को रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। गौरतलब है कि रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके है। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।