Advertisement Carousel

बड़ी ख़बर : संविदा कर्मचारियों ने कहा “भूपेश है तो भरोसा है” इसके साथ ही हड़ताल हुई स्थगित

0
125

रायपुर: 3 जुलाई से नियमितिकरण की मांग को लेकर चल रही संविदा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है. जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने दी है.

Narendra Modi

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा, छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं “भूपेश हैं तो भरोसा हैं” पर विश्वास रखते हुए 3 जुलाई से चली आ रही संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को आज स्थगित किया जाता है.

विगत 30 दिनों तक हमने संविदा कर्मचारियों के दर्द, पीड़ा और मांग को शासन तक पहुंचाने में सफल रहे हैं. हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्णतः विश्वास है कि हम जिन मांगों को लेकर आंदोलनरत थे, वे सभी मांगें आगामी दिनों में जरूर पूर्ण होगी.