Advertisement Carousel

रायपुर सिटी कोतवाली थाने के पास लगी भीषण आग: कई गाड़ियां जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

0
234

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगजनी की घटना सामने आई है। किसी आराजक तत्व ने ने सुबह साढ़े चार बजे रायपुर सिटी कोतवाली थाने के बगल में खड़ी बाइक में आग लगा दी। भीषण आग लगने से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग किसने लगाई यह अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Narendra Modi

आग लगने की सूचना पर दमकल की दो वाहन मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि बिजली कट न होने से आग बढ़ती चली गई। आग की चिंगारी बगल में मौजूद पुलिस स्टाफ बिल्डिंग रेसिडेंट में भी पहुंच गई।

बिजली रहते फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग की किसी तरह से बुझाया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, थाने में कोई पुलिस स्टाफ मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।