CG: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, मौके पर हुई 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

0
226
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कवर्धा : जिले से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना कवर्धा जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रायपुर-जबलपुर NH-30 पर देर रात हुई। इस हादसे में तेज रफ़्तार बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।