ब्राजील के एक प्री-स्कूल (डे केयर सेंटर) में घुसकर एक सिरफिरे ने 4 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. हमले में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है. इनमें तीन लड़के तो एक लड़की शामिल है. स्थानीय अस्पताल ने बताया कि घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई है तो वहीं 4 बच्चे घायल भी हुई हैं. घायल बच्चों की उम्र 2 साल से कम है, जिनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने अटैक करने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया.
ब्राजील की पुलिस के मुताबिक घटना देश के दक्षिणी इलाके में स्थित सांता कैटरिना राज्य के ब्लुमेनौ (Blumenau) शहर में हुई. सांता कैटरिना के गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो ने सीएनएन को बताया कि हमले के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र 25 साल है. पुलिस का कहना है कि हमले को अंजाम देने से पहले उसने कैंटिन्हो बॉम बास्टर डे केयर की दीवार फांदी और अंदर दाखिल हो गया.
हमलावर ने खुद को पुलिस के हवाले किया
पुलिस के मुताबिक डे केयर में तैनात शिक्षकों ने हमले को अंजाम दे रहे शख्स को देख लिया. शिक्षकों को देखते ही आरोपी वहां से भागने लगा और बाद में उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. राज्य के गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो ने हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
राष्ट्रपति सिल्वा ने भी जाहिर किया दुख
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अपने बच्चों और पोते-पोतियों को खोने से बड़ा दुख कुछ भी नहीं हो सकता. मासूम बच्चे, जो अपनी रक्षा भी नहीं कर सकते, उनके खिलाफ हिंसा की वारदात दिल-दहला देने वाली है.
पहले भी ब्राजील में छात्रों पर हुए हमले
ब्राजील में बच्चों पर हमले की घटना नई नहीं है. इससे पहले नवंबर 2022 में ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी इलाके में नकाबपोश हमलावर ने दो स्कूलों में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. घटना में दो टीचर और एक छात्र की मौत हो गई थी. जबकि 11 लोग घायल हो गए थे. शूटर एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल (semiautomatic pistol) लिए था. उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दिखाया गया कि पब्लिक स्कूल का ताला तोड़ने के बाद शूटर ने शिक्षक के लाउंज में प्रवेश किया. शूटर ने चेहरा ढक रखा था, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो गया.
अमेरिका में ज्यादा होती हैं ऐसी घटनाएं
ब्राजील में इस तरह छात्रों पर हमले की घटनाएं कम ही सामने आती हैं. जबकि, स्कूलों पर हमले के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आते हैं. US में आए दिन स्कूलों में फायरिंग होती रहती है, जिसमें बच्चों समेत स्कूल के टीचर्स को भी अनपी जान गंवानी पड़ती है. हाल ही में अमेरिका के नैशविले के प्राइवेट स्कूल की एक एक्स स्टूडेंट ने गोलीबारी कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वह ट्रांसजेडर थी. ऑड्रे के पास दो असॉल्ट राइफल्स और एक हैंडगन थी, जिससे उसने स्कूल में मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.