कलिंगा युनिवर्सिटी में स्टूडेंट पढ़ते हैं या गुंडे, हॉस्टल के लड़कों को घुसकर लाठी-डंडों से मारा

0
306
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । शहर के कलिंगा युनिवर्सिटी कैम्पस में गुंडे स्टूडेंट्स ने तांडव मचाया है। 20 लड़कों का गुट लाठी-डंडों से लैस होकर हॉस्टल में घुसा और सबको बुरी तरह से पीटा। इस कांड में 10 से अधिक स्टूडेंट्स के घायल होने की खबर है।

सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक युनिवर्सिटी के डे स्कॉलर्स और हॉस्टल के लड़कों के बीच विवाद हुआ। ये विवाद इस कदर बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। गुंडे-बदमाशों की तरह एक दूसरे को छात्र पीटने लगे। इस कांड के बाद अब रायपुर की पुलिस ने 12 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज की है।