हस्ताक्षर न्यूज. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन दिल्ली के अरुण जटली स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया, जबकि साई सुदर्शन ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे। जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
भारत की पारी के मुख्य आकर्षण
यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया और 173 रन बनाकर नाबाद रहे।
साई सुदर्शन का सर्वोच्च स्कोर
सुदर्शन ने 87 रन बनाए, जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है.
शुभमन गिल की कप्तानी पारी
गिल ने 20 रन बनाए और जायसवाल के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
– जोमेल वाररिकन की विकेट – वाररिकन ने 2 विकेट लिए, जिसमें केएल राहुल का विकेट भी शामिल था।
– वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की कमजोरी – वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कई ओवरों में रन लुटाए और भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में असफल रहे.