Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

बिलासपुर में नकली बंदूक दिखाकर 3 बाइक सवार युवकों ने महिला से की लूट

0
55

बिलासपुर: मकान मे घुसकर महिला को नकली बंदूक दिखाकर भय पैदा कर मंगलसूत्र और अंगूठी लूटने की वारदात से क्षेत्र मे दहशत है. सरकंडा के भूमि विहार कालोनी मे रहने वाले शुभम देवांगन के मकान मे दोपहर 2.30 को मोटर साइकिल सवार 3 युवक आए और डराने धमकाने लगे.

Narendra Modi Tax aadha bachat jyada

इस वक्त घर पर शालिनी देवांगन थी. युवकों नें नकली बंदूक दिखाकर महिला से उसका मगलसूत्र और अंगूठी लूट लिया और फरार हो गये. घटना की सूचना लगते ही एसपी रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अधिकारी मौके पर पहुचे. घटना के बाद पुलिस आसपास लगे CCTV फूटेज की जाँच कर रही है.