जशपुर में जंगली हाथी के हमले में 4 की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग

0
98
News Image RO NO. 13286/ 136

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात जंगली हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग एक ही परिवार के हैं वही एक अन्य पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है.

देर रात 12 बजे के करीब हाथी पहुंचा गांव

बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में बीती रात एक दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मोत के घाट उतार दिया. सड़क किनारे बने एक घर पर देर रात हाथी ने हमला कर दिया और उसे तोड़ दिया. घर में सो रहे पिता पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटककर मार डाला. हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष, पुत्री रवीता सोनी उम्र 09 वर्ष, चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष, पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं.

हाथी के हमले में बच्ची सहित 4 की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया. जब इन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे हैं. झगड़ा छुड़ाने के उद्देश्य से चाचा जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया. तीनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस का युवक मौके पर पहुंचा और हाथी के हमले का शिकार हो गया.

गांव में लाइट नहीं होने के कारण बार बार पहुंच रहे हाथी

घटना में चार लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है, ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी. कुछ समझ पाते इससे पहले हाथी ने हमला कर दिया.रात में लाईट नहीं थी लगातार लाइट नहीं होने से हाथी के हमले बढ़ गए हैं. महीनेभर के भीतर जशपुर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.