छत्तीसगढ़ के पशु चिकित्सा अधिकारी बने पुष्पा,सरकारी गाड़ी मे कर रहे थे लकड़ी की तस्करी

13
38678
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बीजापुर। फिल्म पुष्पा में एक्टर अल्लू अर्जुन चंदन की लकड़ियों की तस्करी करते हैं, फिल्म बहुत हिट हुई और इसी से इंस्पायरर होकर छत्तीसगढ़ के एक सरकारी अधिकारी भी फिल्म के किरदार पुष्पा की तरह लकड़ी की तस्करी करने लगे। हैरान कर देने वाला मामला बीजापुर का है ।

बाकायदा जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी में लकड़ियों की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं।सागौन की लकड़ी को भोपालपटनम से बीजापुर लाया जा रहा था पशु चिकित्सा इकाई की गाड़ी में  लकड़ी की तस्करी हो रही थी गाड़ी खुद जिला पशु चिकित्सा अधिकारी लल्लन सिंह चला रहे थे। भोपालपटनम फारेस्ट जांच नाके में पकड़े गए। अब वन विभाग पशु चिकित्सा अधिकारी ललन सिंह और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here