Advertisement Carousel

बालोद में बीजेपी नेता के फार्म हाउस में मर्डर, खूनी वारदात से दहला छत्तीसगढ़

0
46

बालोद में बीजेपी नेता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस पर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. इस केस में पुलिस ने चंद घंटे में बड़ा खुलासा किया है. आपसी रंजिश में यह मर्डर हुआ. पुलिस ने आरोपी को महज कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया. बालोद के एएसपी अशोक कुमार जोशी ने इस खुलासे को मीडिया के सामने रखा. आरोपी का नाम भुनेश्वर नेताम है. वह इससे पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुका है.

Narendra Modi

फार्म हाउस का चौकीदार निकला हत्यारा

फार्म हाउस मर्डर केस में चौकीदार ही हत्यारा निकला है. एएसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि भुनेश्वर नेताम यहां चौकीदारी का काम करता है. उसने फार्म हाउस में संजय ठाकुर नाम के शख्स की हत्या कर दी. इस घटना के खुलासे में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली. उसके बाद चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मर्डर की बात को स्वीकार कर लिया.

शराब पीकर बार बार मेरी पत्नी के पास जाता था

आरोपी भुनेश्वर नेताम ने खुलासा किया कि संजय ठाकुर नाम का शख्स बार बार शराब पीकर मेरी पत्नी के पास जाता था. मुझे शक हुआ कि वह मेरी पत्नी को लेकर गलत नीयत रखता है. इसी बात पर मेरा उससे झगड़ा हो गया. उसके बाद भी उसने मेरी पत्नी पर फब्तियां कसी इसलिए मैंने गुस्से में आकर टंगिया से उसे काट डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने खुलासा किया कि बीती रात दोनों ने एक साथ शराब पी जिसके बाद यह कांड हो गया. भुवनेश्वर नेताम इससे पहले भी मर्डर के केस में जेल जा चुका है.