Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के भूतेश्वर महादेव तक नहीं पहुंच पाए कांवड़िए ये क्या हुआ

0
35

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौरा शुरु है.लेकिन इस बारिश के कारण शिवभक्तों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हर साल सावन के पवित्र महीने में दूसरे राज्यों से कावड़ियों का दल भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचता है. लेकिन इस बार तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. ओड़िसा के कालाहांडी से 25 कांवरियों का दल 210 किलोमीटर पैदल चलकर गरियाबंद पहुंचा था.लेकिन कावड़ियों को शिवलिंग से महज एक किलोमीटर पहले रुकना पड़ा.क्योंकि गांव के नाले में तेज बाढ़ आ गया था.जिसके कारण कोई भी कावड़ियां इसे पार नहीं कर सका.इसलिए सावन के पहले सोमवार के दिन 25 कांवरियों की शिव को जल अर्पित करने की मनोकामना पूरी ना हो सकी.प्रशासन ने हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में बरसाती नालों को कोई पार ना करें.स्थानीय लोगों की माने तो यदि इसी तरह से नाला बहता रहा तो पानी कम होने में तीन घंटे से ज्यादा समय लग सकता है.

Narendra Modi