राजधानी में चाकूबाजी: बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं ली वापस, पिता पर किया हमला

0
112
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर- राजधानी रायपुर में चाकूबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रावतपुरा BSUP कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाश खिरसिन्धु ने नरहरी नामक युवक पर चाकू से वार कर दिया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना इलाके का है।

बेटी से छेड़छाड़ करता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक, घायल की बेटी के साथ बदमाश छेड़छाड़ करता था। जिसकी वजह से आरोपी जेल जा चुका है। लेकिन जेल से छूटते ही रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाने लगा। जब घायल पिता ने रिपोर्ट वापस नहीं ली तो उसपर हमला कर दिया गया।

सामान खरीदने के लिए गया था पिता

घर से सामान खरीदने के लिए दुकान जाते हुए रास्ते में रोककर रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दी गई। रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर युवती के पिता नरहरी को चाकू मार दिया गया है। फिलहाल आरोपी अपने साथियों के साथ फरार चल रहा है।